निपुण जिला बनाने में लगा दें पूरी ताकत शिक्षक राम निवास वर्मा।
बहराइच —-बेसिक शिक्षा परिषद के उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन ठाकुर हुकम सिंह स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के सभागार मे आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक नानापारा राम निवास वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा शासन की मंशा के अनुसार निपुण जिला बनाने में पूरी ताकत लगा दें शिक्षक जिससे निर्धारित समय के अंदर निपुण जिला घोषित किया जा सके, सभी बच्चों को तन मन से खूब पढ़ाएं,अच्छी शिक्षा दें,जिससे बच्चों का सर्वागीण विकास किया जा सके, शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है,वह अपने अच्छे संस्कारों से देश को उच्च शिखर पर ले जा सकता है, इसी क्रम में आज पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए,उनके दिए गए मार्गदर्शन के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग में अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया जा रहा है,इससे और शिक्षक सीख ले तथा अच्छी व उत्कृष्ट गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर देश की विकास में महती भूमिका निभावें। शिक्षक सम्मान समारोह की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह .ने संबोधित किया। उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान पुरस्कार .खण्ड शिक्षा अधिकारी ड़ॉ अजीत सिंह, राधेश्याम वर्मा, जे बी चौधरी, कमलेश मिश्र, एआरपी राजेश कुमार मिश्र, महेंन्द्र चौधरी, पवन शुक्ल, विजय सरोज, प्रियंका चौबे, शिक्षक प्रभात सिंह, राकेश, समेत 110 शिक्षकों
..कों सम्मानित किया गया। शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में डायट प्राचार्य दिनेश कुमार, वित्त एवं लेखाधिकारी वीरेश वर्मा उपस्थित रहे। संतोष सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।