अमृत स्वरुप न्यूज गोण्डा
गोंडा में भू-माफिया बृजेश अवस्थी के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बृजेश अवस्थी, जो जमीन के कारोबार में धोखाधड़ी और अन्य कई मामलों में आरोपी हैं, फिलहाल जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ नगर पालिका परिषद गोंडा ने उनके कचेहरी रेलवे स्टेशन के पास स्थित दो मंजिला मकान को ध्वस्त करने का नोटिस जारी किया था।जांच में पाया गया कि अवस्थी का मकान सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से बना हुआ था। इसके बाद, शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट विजय पाल शर्मा और सीओ सदर श्री वर्मा की अगुवाई में बुलडोजर चलाया गया, जिससे अवैध रूप से निर्मित मकान को गिरा दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान ईओ संजय मिश्र, नगर कोतवाल मनोज पाठक और भारी पुलिस बल तैनात रहा। यह कार्रवाई यह सुनिश्चित करने के लिए की गई है कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न हो और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।