भारत जोड़ो यात्रा की दूसरी वर्षगांठ पर आदमखोर वन्यजीवों के खिलाफ पदयात्रा।
शिवपुर, बहराइच, 7 सितंबर: जननायक राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर कांग्रेस जनों ने विनय सिंह के नेतृत्व में बहराइच-लखीमपुर सीमा पर लोनियन पुरवा माझा से रामपुर धोबिया तक “आदमखोर वन्यजीव बचाओ, आमजन की सुरक्षा बढ़ाओ” पदयात्रा आयोजित की। इस पदयात्रा के माध्यम से मासूमों और निर्बलों की सुरक्षा को बढ़ाने और आदमखोर जंतुओं के आतंक पर अंकुश लगाने की मांग की गई।दांडी यात्री इन्द्र कुमार यादव ने कहा कि “आर्थिक असमानता, महंगाई, बेरोजगारी, सामाजिक अन्याय और संविधान के विध्वंस जैसे मुद्दों के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा।” वहीं, मोहम्मद इशारत खान ने कहा कि “हम नफरत और विभाजन के एजेंडे को कामयाब नहीं होने देंगे, मोहब्बत और इंसानियत की जीत निश्चित है।”जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि “न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के हमारे संवैधानिक मूल्यों को सुरक्षित रखने का संकल्प और मजबूत होना चाहिए।” पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता विनय सिंह ने इसे “भारत जोड़ो यात्रा” की तर्ज पर एक ऐतिहासिक जन आंदोलन बताया।इस दौरान, एहसान वारिस के संचालन में अमर सिंह वर्मा, शबीब शेख, मोहम्मद साबिर, अवधराज पासवान, शिवसागर वर्मा, जगत राम चौहान, राजितराम सोनकर समेत कई लोग शामिल रहे।