“गोंडा में उत्तर प्रदेश एक्स-रे टेक्नीशियन एसोसिएशन की मंडल स्तरीय बैठक सम्पन्न।
अमृत स्वरूप बहराइच/ सूरज कुमार तिवारी।
उत्तर प्रदेश एक्स-रे टेक्नीशियन एसोसिएशन की मंडल स्तरीय बैठक 8 सितंबर 2024 को जनपद गोंडा में सम्पन्न हुई। यह बैठक देवीपाटन मंडल के तहत हौसला ट्रेनिंग सभागार, जिला महिला चिकित्सालय गोंडा में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के अध्यक्ष राम मनोहर कुशवाहा और महासचिव दिलीप कुमार यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जनपद गोंडा के अध्यक्ष, महासचिव, और चारों जनपदों के समस्त पदाधिकारी व सम्माननीय सदस्य भी इस अवसर पर मौजूद थे।बैठक के दौरान जनपद बहराइच का द्विवार्षिक चुनाव भी सम्पन्न हुआ। चुनाव की प्रक्रिया की निगरानी चुनाव अधिकारियों आर.डी. चौधरी और अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा की गई। इस चुनाव के परिणामस्वरूप निम्नलिखित पदाधिकारी चुने गए:जिला अध्यक्ष: जितेंद्र कुमार शुक्ला (सीएचसी रिशिया, बहराइच)वरिष्ठ उपाध्यक्ष: अखिलेश यादव (जिला चिकित्सालय बहराइच)उपाध्यक्ष: अमित कुमार श्रीवास्तव (सीएचसी चरदा, बहराइच)सचिव: राकेश प्रताप सिंह (पोस्टमार्टम घर, बहराइच)संगठन मंत्री: ज्योति त्रिपाठी (टीवी क्लिनिक, बहराइच)संयुक्त मंत्री: प्रियंका तिवारी (सीएचसी चितौरा)कोषाध्यक्ष: संध्या सिंह (सीएचसी कैसरगंज)बैठक में भविष्य की योजनाओं और कार्यों पर भी चर्चा की गई, जिससे संगठन के विकास और सदस्यता के लिए नए दृष्टिकोणों को अपनाने पर जोर दिया गया।