गणेशोत्सव में माता काली की झांकी से पयागपुर में छाया उत्सव का रंग।
जनपद बहराइच के पयागपुर में गणेशोत्सव का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पर्व के दौरान भूपगंज बाजार स्थित दुर्गा पूजा परिसर में गणेश पूजन समिति द्वारा आयोजित गणेश पूजा महोत्सव कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटी है। रविवार को राधा कृष्ण झांकी ग्रुप पलिया द्वारा प्रस्तुत झांकियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष रूप से माता काली की अद्भुत झांकी ने लोगों का दिल छू लिया और कार्यक्रम को देखने आए सभी लोग इसकी भव्यता और सुंदरता की सराहना कर रहे हैं।आयोजक मनोज सोनी ने बताया कि यह महोत्सव एक सप्ताह तक चलेगा और इस दौरान प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। गणेश पूजा महोत्सव के इस आयोजन में समिति के प्रमुख पदाधिकारी जैसे मोहित शुक्ला, मुकेश अग्रवाल, पंकज कसेरा, संतोष सिंह, आनंद शुक्ला, पंकज सोनी, केदार शर्मा, प्रभात त्रिपाठी, अशोक सोनी, रितेश रावत, और हवलदार यादव भी मौजूद रहे। सभी भक्त देर रात तक झांकियों का आनंद लेते रहे, जिससे यह महोत्सव एक यादगार अनुभव बन गया।