“बहराइच: डीएम मोनिका रानी ने लेखपाल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया, भूमि पैमाईश पर जोर”
बहराइच में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने एक वर्षीय लेखपाल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह आयोजन महाराज सिंह इंटर कॉलेज में हुआ, जहां डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्ज्वलित किए। इस कार्यक्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार मौर्या, और तहसीलदार अनिरूद्ध कुमार यादव भी मौजूद थे। शिक्षक नान बाबू पाण्डेय ने मंत्रोच्चार का वाचन किया और शिक्षिका शिवांगी राज ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। डीएम मोनिका रानी ने अपने संबोधन में लेखपालों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया, विशेषकर भूमि की पैमाईश और अंश निर्धारण के संदर्भ में। उन्होंने बताया कि गांवों में भूमि संबंधी विवाद अक्सर सामने आते हैं, और इसीलिए लेखपालों को इस क्षेत्र में पूरी दक्षता हासिल करनी चाहिए। उन्होंने प्रशिक्षण अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रशिक्षुओं को भूमि पैमाईश के कार्य में पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जाए।