विशेश्वरगंज पुलिस ने पाक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश।
विशेश्वरगंज बहराइच। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस की एक गठित टीम ने एक गंभीर मामले के वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने जानकारी दी कि पाक्सो एक्ट के तहत नामजद आरोपी रामगोपाल गोस्वामी, जो इंद्रजीत उर्फ नगई का पुत्र है और बुढ़नी भलुहिया के मजरा खानपुर का निवासी है, को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में थाने के उप निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा, कांस्टेबल अक्षय यादव, और कांस्टेबल सुभम प्रताप शामिल थे। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस लंबे समय से इस आरोपी की तलाश कर रही थी और इसके खिलाफ ठोस सबूत जुटाने में भी सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपनी रणनीति तैयार की और टीम को सक्रिय किया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया, जिससे स्थानीय नागरिकों ने पुलिस के इस कदम की सराहना की है। थाना प्रभारी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र को सुरक्षित और अपराधमुक्त बनाया जा सके।