शिक्षकों को बच्चों की क्षमताओं का विकास करने के लिए प्रोत्साहित करें: डायट प्राचार्य।
विशेश्वरगंज (बहराइच): निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र, विशेश्वरगंज में बुनियादी भाषा एवं गणित विषय पर आधारित चार दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन डायट प्राचार्य दिनेश कुमार ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को बच्चों की अंतर्निहित क्षमताओं को पहचानकर उनके व्यक्तित्व के विकास के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य दिनेश कुमार ने कहा कि बच्चों की छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के लिए शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि वे अपने ब्लॉक को जल्द से जल्द निपुण ब्लॉक बनाने के लिए मेहनत करें और नए तरीकों से बच्चों को पढ़ाने की कोशिश करें।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार मिश्र, एआरपी विजय प्रताप सिंह, संतोष कुमार सिंह, रमेश कुमार पाठक के साथ-साथ शिक्षक अखिलेश मिश्र, विनय कुमार मिश्र, प्रेमलता श्रीवास्तव, कुंती देवी, निहारिका मिश्र और कई अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण का यह सत्र शिक्षकों को नई शिक्षण विधियों से अवगत कराने के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने पर केंद्रित था।