सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर पंकज कुमार मौर्य की मृत्यु पर शोक सभा आयोजित।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात रहे डॉक्टर पंकज कुमार मौर्य, जो वर्तमान में मेडिकल कॉलेज अयोध्या में चेस्ट से संबंधित पीजी का कोर्स कर रहे थे, की अचानक बुधवार की सुबह अयोध्या में मृत्यु हो गई। उनकी मौत की खबर सुनते ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आवाक रह गए। इस दुःखद अवसर पर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक डॉ. धीरेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में अधीक्षक श्री तिवारी ने कहा कि डॉक्टर मौर्य एक सरल और सौम्य व्यक्तित्व के धनी थे और उनके कार्यकाल में स्वास्थ्य सेवाएँ अत्यंत प्रभावी और जनता के लिए लाभकारी रही थीं। उनकी कमी को पूरा करना मुश्किल होगा।मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस शोक सभा में अधीक्षक डॉ. धीरेंद्र कुमार तिवारी, शैलेंद्र द्विवेदी (चीफ फार्मासिस्ट), ज्ञान प्रकाश शुक्ला, श्याम जी शुक्ला, धर्मेंद्र मिश्रा (बीसीपीएम), मनोज गौड़, दिनेश मिश्रा (एलटी), हकीम खां (लिपिक), सुमित (एलटी), निरजा सिंह, ममता मिश्रा, पूजा सिंह, पुष्पलता, रामदेवी सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।