“दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष कैंप: उपकरण वितरण में बड़ा कदम, 148 बच्चों को मिला सहारा!”
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
बुधवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र गजाधारपुर, फखरपुर, जनपद बहराइच में परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत 6-14 आयुवर्ग के दिव्यांग बच्चों के लिए उपस्कर एवं उपकरण मापन कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप बेसिक शिक्षा विभाग और एलिम्को के संयुक्त तत्वाधान में, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह के निर्देशन में और जिला समन्वयक समेकित शिक्षा राकेश कुमार मिश्र की देखरेख में आयोजित हुआ।इस कैंप में 148 दिव्यांग बच्चों की जांच की गई, जिनमें मूक-बधिर, मानसिक मंदित, दृष्टि बाधित जैसे बच्चे शामिल थे। इन बच्चों के लिए ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, हियरिंग ऐड, कैलिपर्स, ब्रेल किट, और स्मार्ट केन जैसे उपकरणों का निर्धारण किया गया।कैंप के सफल आयोजन में खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, एलिम्को टीम के अशोक प्रताप सिंह(ऑडियोलॉजिस्ट), अवनीश कुमार (P&O), हंजला डाटा मैन, प्रिंस सिंह, और अमन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। साथ ही, स्पेशल एजुकेटर गिरजेश कुमार पाण्डेय, अरविंद कुमार वर्मा, हरिमली शर्मा, साकेत मणि, रामानंद शर्मा, अनिल कुमार पांडेय, आश्रुतनंत मिश्र, गौरी शंकर सिंह, अभिमन्यु सिंह, विनोद कुमार, जयबीर सिंह, चन्द्र भानू मिश्र और एआरपी अरुण कुमार पाण्डेय, अशोक कुमार, राजकिशोर सिंह ने भी विशेष योगदान दिया।