दूषित पानी पीने से होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को किया गया जागरूक।
अमृत स्वरूप गोण्डा।
गोंडा विकासखंड पंडरी कृपाल में राज्य पेयजल एवम स्वच्छता मिशन नमामि गंगे ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ टीम कि आज दिनांक 11/10/2024 को विकास खंड पंडरी कृपाल पहुंचे जिसमे सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) श्री भूदेव सिंह के समक्ष पेयजल से संबंधित हर एक कार्यक्रम को अगवत कराते पेयजल दिन प्रतिदिन प्रदुषित हो रहा हैं हमे अपने पीने के पानी को दूषित होने से बचाना है गोंडा जिले के समस्त राजस्व ग्राम में जल जीवन की टीम जाती हैं जिसमें 5 गतिविधियों के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास करती है जैसे सोशल मैपिंग, जल जांच, प्रोजेक्टर, आई ई सी, हॉट स्पॉट के द्वारा गांव के आम जनमानस को जागरूक करने का प्रयास करती हैं एफ टी के महिलाओं को सम्मिलित करके उनको यह जल जांच के माध्यम से बताया जाता हैं पानी में कौन कौन सी अशुद्धियां हैं जैसे फ्लोराइड, क्लोराइड,आर्सेनिक, हार्डनेस, इत्यादि सहयोगी संस्था अंबर प्रेस प्राइवेट लिमिटेड के जिला समन्वयक अभिषेक मौर्य, श्वेता कार्यक्रम समन्वयक अरुण विश्वकर्मा कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार अनिल, ट्रेनर रजनी शुक्ला आकांक्षा शुक्ला नेहा यादव राम प्रकाश सौरभ कि उपस्थिति रही सहायक विकास अधिकारी कार्यक्रम की समीक्षा लेते हुए ये बताए कि पेयजल के बचाना है उसका प्रबंधन करना है साथ ही साथ सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) और विकास खंड समस्त अधिकारी एवम कर्मचारीगण टीमों को हरी झंडी दिखाते हुए ग्राम पंचायतों में टीमों को रवाना किए