“नेपाल की बारिश से बहराइच में बाढ़ का कहर, दर्जनों गांव जलमग्न, हजारों प्रभावित!
बहराइच, उत्तर प्रदेश में नेपाल की भीषण बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। नेपाल से आने वाली कौड़ियाला और गेरुआ नदियों के उफान पर होने से बहराइच में घाघरा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इस बढ़ते जलस्तर के कारण मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र के गिरजापुरी बैराज के पास जंगल गुलरिया, सुजौली, बड़खड़िया सहित दर्जन भर गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। कई गांवों में पानी घुसने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।एसडीएम मिहींपुरवा संजय कुमार ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को आश्वासन दिया कि प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और अलर्ट मोड में है। उन्होंने बताया कि नेपाल से छोड़े गए पानी के कारण गिरजापुरी बैराज में जलस्तर बढ़ा है, जिससे कुछ गांव प्रभावित हुए हैं, लेकिन उम्मीद है कि शाम तक पानी घटने लगेगा।स्थानीय ग्रामीण शिवकुमार निषाद ने बताया कि कई गांवों का अस्तित्व समाप्त हो चुका है और अब जंगल गुलरिया की बारी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने की मांग की है। प्रशासन के अनुसार, सभी बैराजों पर जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है, लेकिन गिरजापुरी बैराज से 253,482 क्यूसेक, गोपिया बैराज से 26,003 क्यूसेक, और शारदा बैराज से 138,707 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे घाघरा और सरयू नदियों में 418,192 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हो रहा है। ऐसी हेडिंग जिससे खबर वायरल हो जाए।