“एडूलीडर्स सम्मान समारोह 2024: बहराइच के नवल कुमार पाठक और अंजू शर्मा को मिला राष्ट्रीय सम्मान”.
आर आर ग्लोबल और हेमा फाउंडेशन के सहयोग से टीम एडूलीडर्स यूपी द्वारा होटल जिंजर, ग्रेटर नोएडा में “एडूलीडर्स सम्मान समारोह 2024” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री बृजेश सिंह, पद्मश्री अभिनेता मनोज जोशी, भारतीय जनता पार्टी के असम राज्य प्रभारी और पूर्व सांसद श्री हरीश द्विवेदी सहित कई अति विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही। इस समारोह में देश के 302 उत्कृष्ट शिक्षकों को “एडूलीडर्स सम्मान” और “कर्मयोगी सम्मान” से नवाज़ा गया।जनपद बहराइच से नवल कुमार पाठक और अंजू शर्मा को भी उनके उत्कृष्ट शैक्षिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इन्हें यह सम्मान मुख्य अतिथि बृजेश सिंह और अभिनेता मनोज जोशी के द्वारा प्रदान किया गया। समारोह का उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाले शिक्षकों की पहचान और उन्हें प्रोत्साहित करना था, ताकि देश में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाया जा सके।