आगरा से काशी के लिए चौथी वंदे भारत ट्रेन शुरू, सात घंटे में पूरी होगी यात्रा.
आगरा रेल मंडल को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल गई है, जो आगरा को काशी से जोड़ेगी। सोमवार को रेल राज्य मंत्री रवनीश सिंह बिट्टू ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आगरा से वाराणसी (काशी) की यात्रा करने वाले यात्रियों को इस ट्रेन से बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि यह यात्रा मात्र सात घंटे में पूरी होगी।यह ट्रेन आगरा से सुबह 6 बजे रवाना होगी और दोपहर 1 बजे काशी पहुंचेगी। वापसी में, काशी से दोपहर 3:20 बजे चलकर रात 10:20 बजे आगरा पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव टूंडला, कानपुर और प्रयागराज स्टेशनों पर होगा, जिससे इन शहरों के यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। वंदे भारत की 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रियों को हवाई यात्रा जैसा अनुभव मिलेगा।आगरा रेल मंडल को यह चौथी वंदे भारत ट्रेन प्राप्त हुई है। रेलवे बोर्ड ने एक साल पहले ही इस ट्रेन की घोषणा की थी और इसे पिछले दिवाली पर चलाया जाना था, लेकिन किसी कारणवश इसका संचालन नहीं हो सका। अब, इस ट्रेन का शुभारंभ हो गया है और नियमित संचालन के लिए रेलवे ने टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। आठ कोच वाली इस वंदे भारत ट्रेन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, जो अब समाप्त हो गया है।