मुज़फ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर स्थित एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने रात में छापेमारी की। यह छापा सीओ मंडी रुपाली राव और कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह वर्मा के नेतृत्व में डाला गया। स्पा सेंटर एसडी कॉलेज के सामने बनी दुकानों के ऊपर चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियां चल रही हैं।छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। पुलिस के कैमरे को देखकर स्पा सेंटर का संचालक और अन्य कर्मचारी पिछले दरवाजे से फरार हो गए। पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे भागने में सफल रहे।थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियों की पुष्टि होने पर संचालक और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है, और पुलिस ने इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए हैं।