“दो दिन से लापता ग्रामीण का शव पानी भरे गड्ढे में मिला, रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत से इलाके में सनसनी”
खैरीघाट/बहराइच, जिले के ग्राम पंचायत लौकिहा निवासी एक ग्रामीण दो दिन पूर्व रहस्यमय परिस्थितियों में घर से निकला और लापता हो गया था। मंगलवार सुबह उसका शव तटबंध के निकट पानी भरे एक गड्ढे से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।यह घटना खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम लौकिहा के मजरा पश्चिमी लौकिहा की है, जहां 45 वर्षीय राधेश्याम, जो बहादुर के पुत्र थे, रविवार शाम करीब सात बजे नित्य क्रिया के लिए घर से निकले थे। परिवार को उम्मीद थी कि राधेश्याम जल्द ही वापस लौटेंगे, लेकिन जब काफी देर हो गई और वह घर नहीं लौटे, तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने आसपास के इलाकों में राधेश्याम की खोजबीन शुरू की और जब उन्हें कोई सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी।राधेश्याम के लापता होने के बाद से परिवार और स्थानीय लोग उनकी तलाश में जुटे रहे। दो दिन की लगातार खोजबीन के बाद मंगलवार सुबह राधेश्याम का शव बेल्हा बेहरौली तटबंध के पास एक गहरे पानी भरे गड्ढे में उतराता हुआ मिला। शव मिलने की जानकारी आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान राधेश्याम के रूप में की और मामले की जांच शुरू कर दी।राधेश्याम की पत्नी ज्ञानवती ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि राधेश्याम की मौत पानी में डूबने से हुई है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।राधेश्याम की आकस्मिक मृत्यु से परिवार में शोक का माहौल है। पूरे गांव में इस घटना को लेकर चर्चा हो रही है, और लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि राधेश्याम की मौत कैसे हुई।