“गोंडा में समाजवादी पार्टी ने धूमधाम से मनाई भगवान विश्वकर्मा जयंती, नेताओ ने लिया आदर्शों पर चलने का संकल्प!”
गोंडा में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सपा अरसद हुसैन ने की, जिसमें भगवान विश्वकर्मा के बताये हुए मार्ग पर चलने की शपथ ली गई। समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस पावन अवसर पर भगवान विश्वकर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कटरा विधायक बैजनाथ दुबे, विनोद श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव अंजू वर्मा, राष्ट्रीय सचिव अखिलेश विश्वकर्मा, शिवम शर्मा, संपर्क सिंह, राजेश दीक्षित, राजेश मिश्रा, संजय साई, जावेद अफजल खान, पवन विश्वकर्मा, मंदू कदी, मनीराम विश्वकर्मा, आजम खान, मेराज अहमद, दिनेश विश्वकर्मा, सिद्धार्थ सिंह, श्री राम कुमार विश्वकर्मा, पंकज यादव, बृजेश यादव, सोमनाथ, पवन यादव, हीरालाल, श्रीमती सरिता समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस कार्यक्रम में भगवान विश्वकर्मा के योगदान और उनके सिद्धांतों पर भी चर्चा की गई। भगवान विश्वकर्मा को निर्माण और शिल्प के देवता के रूप में पूजा जाता है और समाज में उनके महत्व को रेखांकित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के उद्देश्यों को और मजबूती से आगे बढ़ाने का प्रण लिया।