“बहराइच में नरभक्षी भेड़िये के आतंक से दहशत, मादा भेड़िये की आवाज से पकड़ने की अनोखी कोशिश!”
जनपद बहराइच के महसी इलाके में आतंक मचाने वाले छठे नरभक्षी भेड़िए को पकड़ने के लिए वन विभाग लगातार नए-नए प्रयोग कर रहा है। इस नरभक्षी भेड़िए ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है, जिससे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। विभाग ने इसे पकड़ने के लिए पहले पिंजरे में गुड़िया रखकर उसे लुभाने की कोशिश की, फिर गन्ने के खेतों में इंसानी मलमूत्र छिड़ककर भेड़िए को घेरने का प्रयास किया। इसके बावजूद यह चालाक भेड़िया विभाग की पकड़ से दूर होता जा रहा है।अब वन विभाग ने एक नई तकनीक का सहारा लिया है। इस बार विभाग ने भेड़िए को लुभाने के लिए स्पीकर के जरिए मादा भेड़िए की आवाज सुनाने का फैसला किया है। विभाग का मानना है कि मादा की आवाज सुनकर नर भेड़िया पिंजरे की ओर आकर्षित होगा और उसे पकड़ने में आसानी होगी।गौरतलब है कि 10 सितंबर को पांचवां नरभक्षी भेड़िया पिंजरे में कैद किया गया था, लेकिन छठा भेड़िया अब भी पकड़ा नहीं गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में वन विभाग को सख्त निर्देश दिए थे, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि भेड़िए को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में रात भर हाँका लगाया जा रहा है और जल्द ही इसे कैद करने की पूरी कोशिश की जा रही है। देखना यह होगा कि इस खतरनाक भेड़िए को कब तक पकड़कर इलाके को राहत दी जा सकेगी।