“बहराइच में चौक बाजार से घंटाघर तक बुलडोजर की बड़ी कार्रवाई, अवैध अतिक्रमण हटाया, व्यापारियों में आक्रोश!”
बहराइच शहर के चौक बाजार स्थित पीपल चौराहा से घंटाघर तक नगर पालिका की तरफ से अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की गई। सड़कों के दोनों ओर पटरियों पर दुकानदारों द्वारा फैलाए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया। इस अभियान के दौरान नगर पालिका के अधिकारियों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट और बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई में दुकानदारों की अवैध रूप से लगाई गई दुकानें और ठेले हटाए गए, जिससे कई व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। व्यापारियों का आरोप है कि उन्हें कोई पूर्व सूचना दिए बिना ही उनके सामान को जब्त कर लिया गया और उनकी दुकानों को नुकसान पहुंचाया गया। वहीं, प्रशासन का कहना है कि सड़कों पर किए गए अतिक्रमण से यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी और लगातार शिकायतें मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है।नगर पालिका के अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई अवैध अतिक्रमण को समाप्त करने के लिए की जा रही है ताकि आमजन को आने-जाने में सुविधा हो और सड़कें सुचारू रूप से खुली रहें। अतिक्रमण हटाने के बाद वहां सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है ताकि कोई दुबारा अतिक्रमण न कर सके।