प्रशिक्षण का उद्देश्य पूरा करें शिक्षक: डाली मिश्रा। जनपद बहराइच के पयागपुर में शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर के प्राचार्य दिनेश कुमार और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह के निर्देश पर ब्लॉक संसाधन केंद्र में चल रहे चार दिवसीय बुनियादी भाषा और गणित प्रशिक्षण के तीसरे चरण के समापन अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी डाली मिश्रा ने शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का जो ध्येय है, उसे पूरी तत्परता के साथ बच्चों तक पहुँचाया जाए। उन्होंने शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाने में कोई कसर न छोड़ने का आग्रह किया।डाली मिश्रा ने आगे कहा कि यदि किसी शिक्षक को किसी समस्या का सामना करना पड़ता है, तो उसे तुरंत सूचित करें ताकि उसका समाधान समय रहते किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि विद्यालय से संबंधित किसी भी जानकारी को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए।प्रशिक्षण के समापन समारोह में विकास क्षेत्र के एआरपी और मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार मिश्र, यादवेन्द्र प्रताप चौधरी, दिलीप त्रिपाठी, कार्यालय लिपिक सुनील त्रिपाठी, तरुण आर्य, प्रवीण सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।