“बहराइच में NSP और PM योजना के तहत सोशल ऑडिट टीम का आवासीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न”
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
बहराइच जिले के विकास खंड चितौरा में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता (NSP) और प्रधान मंत्री योजना के तहत नवचयनित सोशल ऑडिट टीम सदस्यों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।प्रशिक्षण के अंतिम दिन विकास खंड रिसिया और पयागपुर के टीम सदस्यों ने हिस्सा लिया।इस प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में इंजीनियर शिवकुमार, रमा शंकर गुप्ता (समाज कल्याण अधिकारी), नरेंद्र कुमार (वरिष्ठ प्रभारी), अनिल कुमार अवस्थी (पयागपुर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर), कृष्ण कुमार मिश्रा (रिसिया ब्लॉक कोऑर्डिनेटर) और कुसुम चौधरी ने भाग लिया।सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों में राम प्रकाश त्रिपाठी, नवल किशोर, सुधा देवी, नालनी त्रिपाठी, विशाल, आलोक कुमार पाण्डेय, छन्नू लाल मिश्रा, आदित्य प्रसाद, उर्मिला, रेनू देवी, जयशंकर तिवारी, परमेश्वर प्रसाद, लोकनाथ मिश्रा, आदित्य गोमती प्रसाद, बदलू, हनुमान, शिवकुमार, राजित राम वर्मा, सिराजुद्दीन खान, अनिरुद्ध सिंह, सावित्री देवी, राम प्रसाद, मीरा देवी, रमेश कुमार पाठक, रामकुमार यादव, राम कौशल, सीमा लता, सरिता देवी, राजेंद्र त्रिपाठी, पवन कुमार गिरी, नरेंद्र कुमार गिरी, राम श्रवण कुमार तिवारी, अनूप कुमार श्रीवास्तव, सुशील कुमार और राम सजीवन समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य था कि टीम के सदस्यों को योजनाओं और उनके सही कार्यान्वयन की जानकारी दी जाए, ताकि वे अपनी जिम्मेदारियों का कुशलता से निर्वहन कर सकें और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंच सके।