बहराइच शहर में फिर चला अतिक्रमण पर बुलडोजर, हुई बड़ी कार्रवाई।
बहराइच। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज बहराइच जनपद में भी कई जगहों पर अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया। शहर में बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने पीपल चौराहे से लेकर छावनी चौराहे तक सड़क किनारे अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाने का काम किया। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले लोगों के मकानों और दुकानों के बाहर निकले हुए हिस्सों को ध्वस्त कर दिया गया। कई बार चेतावनी देने के बावजूद अतिक्रमण न हटाने पर प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया।कार्रवाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि शहर में लगातार बढ़ते अतिक्रमण के कारण जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की ओर से नाराजगी जाहिर की जा रही थी। कई बार चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर मजबूरन प्रशासन को बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जा सके।