“विशेश्वरगंज ब्लॉक में हर घर तक शुद्ध पानी पहुंचाने की तैयारी: ग्राम प्रधानों और स्वयं सहायता समूहों को मिला खास प्रशिक्षण!”.
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
जनपद बहराइच के विशेश्वरगंज ब्लॉक के विकासखंड सभागार में पंचायती राज विभाग द्वारा विकास क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के लिए चल रहे प्रशिक्षण का चौथा दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण का समापन डीपीआरसी बृजेश पांडे, जो क्षेत्र भिनगा से थे, द्वारा किया गया।प्रशिक्षण में प्रोजेक्टर के माध्यम से विभागीय निर्देशों के अनुसार क्षेत्र में बनाई जा रही पानी की टंकी से प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के विषय पर विशेष जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पानी के रखरखाव और शुद्ध पेयजल की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करना था, ताकि लोगों के घरों तक स्वच्छ जल पहुंचे। पंचायत सहायकों एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को इस विषय पर प्रशिक्षित किया गया कि कैसे पानी का रखरखाव सही तरीके से किया जाए और शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित हो।प्रशिक्षण के दौरान यह भी बताया गया कि शुद्ध पेयजल के सेवन से कई प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। पानी की अशुद्धता के कारण संक्रामक बीमारियां फैलने की संभावना अधिक होती है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ता है। शुद्ध पानी पीने से शरीर स्वस्थ रहता है और बीमारियों से सुरक्षा मिलती है।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार तिवारी की देखरेख में एडीओ पंचायत नरेशचंद्र श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में प्रशिक्षण के दूसरे दिन इन्टिको इलेक्ट्रॉनिक कंपनी की ओर से प्रशिक्षक निर्मल शुक्ला और आशीष कुमार श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान क्वॉर्डिनेटर इसरारूल हक, ग्राम प्रधान देवेश कुमार मिश्रा, सुनील कुमार पांडे, जैसू श्रीवास्तव, ननके प्रसाद, बलदेव, सुंदरलाल, एवं स्वयं सहायता समूह की सदस्य मीरा देवी, विमला देवी, ममता देवी, कमला देवी, आकांक्षा शुक्ला, पंचायत सहायक प्रिया पांडे सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।