अमृत स्वरुप संवाददाता /ग्राम पंचायत ढडूमर में पक्की सड़क निर्माण हेतू समाजसेवी सी. एम.शर्मा के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यालय द्वारा बदायूं जिला अधिकारी महोदय को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
दिनाक 13-09-2023 को ग्राम पंचायत ढडूमर के समस्त ग्राम वासियों ने गांव की मुख्य सड़क पक्की ना होने की आवाज उठाई।बदायूं छेत्र के समाजसेवी सी. एम.शर्मा ने गांव के समस्त लोगो की अपील पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। वरिष्ठ ग्राम वासियों ने भी पक्की सड़क न होने के कारण पेश आ रही दुशबारियो को लेकर चिंता जताई जिस में टिंकेश पाल, अमित कश्यप,योगेश शर्मा,मनोज शर्मा,पुष्पेंद्र शर्मा,विजय पाल शर्मा, देवेंद्र शर्मा,यशवीर पाल,हरीश भारद्वाज गिरजेश पाल एवं समस्त ग्रामवासी मोजूद रहे।
प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही हुई उस के लिए समस्त ग्रामवासी एवम समाजसेवी सी. एम. शर्मा उप मुख्यमंत्री का ह्रदय से धन्यवाद करते है।