विद्यालय की चाक — चौबंद व्यवस्था मिलने पर प्रभारी मंत्री व जिला अधिकारी ने ख़ुशी जताकर बेसिक शिक्षा विभाग को दी बधाई.
बहराइच –जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रकाश शाही , जिला अधिकारी मोनिका रानी व जनपद के वरिष्ठ अधिकारीयों के द्वारा महसी विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय मुरौव्वा — मुंसारी का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान विद्यालय की व्यवस्था सभी ऐगिल से चाक- चौबन्द पायी गयी , विभाग की अच्छी छवि व प्रशंसा प्रभारी मंत्री तथा जिला अधिकारी महोदया के द्वारा ट्वीटर तथा सोशल साइट पर की गयी l
बेसिक शिक्षा विभाग के मुखिया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन व समस्त विभागीय अधिकारी , समस्त एआरपी,विद्यालय के प्रधानाध्यापक व समस्त स्टाफ समेत पूरे विद्यालय परिवार कों हार्दिक बधाई व शुभकामनाए प्रदान की l
प्रभारी मंत्री व जिला अधिकारी के द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग कों बधाई व शुभकामनाए देने पर विकास क्षेत्र पयागपुर के एआरपी राजेश कुमार मिश्र, चंद्रेश पाण्डेय, अरुण पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव, विनय अवस्थी, मनोज कुमार, विद्यालय के शिक्षक बृजेन्द्र सिंह, बृजेश कुमार,आदित्य, शिव कुमार, ऊषा रानी, मुकेश अवस्थी, सविता देशराम जय प्रकाश आदि लोगो ने प्रसन्नता जाहिर की है l