“बहराइच में भेड़ियों का कहर: ‘लंगड़ा सरदार’ की दहशत, सीसीटीवी में कैद बकरी का शिकार, उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में इन दिनों भेड़ियों का आतंक फैल रहा है, जिससे स्थानीय लोग बेहद दहशत में हैं। हाल ही में नानपारा क्षेत्र में एक घटना सामने आई है, जहां भेड़िये ने घर में बंधी एक बकरी को अपना शिकार बना लिया। यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में देखा गया कि दो भेड़िये अचानक से आए और बकरी को जबड़ों में दबोच कर ले गए।भेड़ियों के इस हमले ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि विभाग अभी तक इन हमलावर भेड़ियों को पकड़ने में नाकाम रहा है। खासकर एक भेड़िया, जिसे लोग “लंगड़ा सरदार” कह रहे हैं, खुलेआम घूम रहा है और लोगों के लिए बड़ा खतरा बन गया है।नानपारा और आसपास के इलाकों में भेड़ियों की बढ़ती सक्रियता से लोग बेहद भयभीत हैं। ग्रामीण इलाकों में पशुओं के साथ-साथ इंसानों पर भी हमले का डर बना हुआ है। वन विभाग के अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है। इस स्थिति से ग्रामीण लोग अपने घरों और मवेशियों को लेकर काफी चिंतित हैं।