
बहराइच: घाघरा नदी के नाले में स्नान करते हुए 2 बच्चों की डूबकर मौत, गांव में मचा मातम बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक हृदयविदारक घटना घटी, जिसमें नाले में स्नान करने गए ममेरे भाई और बहन की डूबकर मौत हो गई। यह हादसा मोतीपुरवा गांव में हुआ, जो घाघरा नदी से सटे मनगौढ़िया गांव के पास स्थित है। मृतक बच्चों की पहचान 12 वर्षीय धर्मेंद्र और 10 वर्षीय रिंकी के रूप में हुई है। धर्मेंद्र लखीमपुर खीरी जिले के प्रतापुर गांव का निवासी था और अपने ननिहाल, मोतीपुरवा में आया हुआ था।रविवार दोपहर धर्मेंद्र और उसकी ममेरी बहन रिंकी, जो गांव निवासी बदलू की बेटी थी, नाले में स्नान करने गए थे। इस समय नाले में काफी पानी भरा हुआ था, जिससे स्नान के दौरान दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। गांव के लोगों ने थोड़ी देर बाद नाले में बच्चों के शव उतराते हुए देखे और उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। जालिम नगर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी इंचार्ज दिनेश सिंह ने बताया कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। तहसीलदार अंबिका चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मुलाकात की।दो मासूम बच्चों की इस अकाल मृत्यु से दोनों परिवारों में गहरा शोक छाया हुआ है। पूरे गांव में इस हादसे से मातम का माहौल है।