
“अलवर कलेक्टर का अचानक निरीक्षण: टूटी रैंप, बंद कूलर और रिश्वतखोरी का पर्दाफाश, चिकित्सा अधिकारियों की लगी क्लास!”
अलवर जिला कलेक्टर आर्तिक शुक्ला ने हाल ही में अलवर के सबसे बड़े सामान्य चिकित्सालय और महिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई गईं, जिनमें टूटी हुई रैंप, बंद वाटर कूलर, और अस्पताल परिसर में मच्छरों का भिनभिनाना शामिल था। कलेक्टर ने इन खामियों पर नाराजगी जताते हुए चिकित्सा अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को यह भी जानकारी मिली कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों से मिलने के लिए पैसे लिए जा रहे थे, जो एक गंभीर आरोप है। इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कलेक्टर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान की एक घंटे तक क्लास ली और उन्हें आम जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए।अस्पताल की दुर्व्यवस्था और चिकित्सा अधिकारियों की लापरवाही के कारण आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सरकार की योजनाओं का लाभ हर मरीज और उनके परिजनों तक पहुँचाना जरूरी है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जल्द से जल्द सुधार किए जाएं ताकि किसी भी मरीज या उनके परिवार को असुविधा का सामना न करना पड़े।