“बहराइच में जलभराव से निपटने के लिए डीएम का बड़ा एक्शन: विशेष सफाई अभियान, राहत किट वितरण और कटान रोकने के सख्त निर्देश!”।
बहराइच जिले में हाल ही में भारी वर्षा के कारण उत्पन्न हुई जलभराव और बाढ़ जैसी स्थितियों के चलते जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक की और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जलभराव वाले क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए, जिसमें फॉगिंग और एंटीलार्वा का छिड़काव किया जाए ताकि संक्रामक रोगों की रोकथाम हो सके। साथ ही, प्रभावित क्षेत्रों की क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों का सर्वे कर लोक निर्माण विभाग को रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए गए ताकि जल्द से जल्द मरम्मत कार्य हो सके।डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को खाद्यान्न किट के साथ मेडिकल और डिग्निटी किट वितरित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कटान रोधी कार्य का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए। भूमि आवंटन और लंबित मामलों के निस्तारण को भी प्राथमिकता दी गई। आईजीआरएस संदर्भों का समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करने का आदेश देते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी।