अंग्रेजी भाषा के विकास में ब्रिज कोर्स जरूरी-विजय प्रताप सिंह अंग्रेजी भाषा के शिक्षण में मृदंग पुस्तक का प्रयोग करें शिक्षक-विवेक विक्रम। निपुण ब्लाक बनाने में सहयोग प्रदान करें शिक्षक-अखिलेश।
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
(बहराइच) : अंग्रेजी भाषा विकास में ब्रिज कोर्स जरूरी है, ब्रिज कोर्स के माध्यम से बच्चों को परिवेशीय ज्ञान,समावेशीकरण, लैंगिक समानता और भारतीय मूल्य एवं परंपराओं के साथ साथ नैतिकता,स्वच्छता और राष्ट्रीय पहचान एवं एकता को बढ़ावा दिया जा सकता है यह बातें निपुण भारत मिशन के तहत ब्लाक संसाधन केंद्र विशेश्वरगंज पर चल रहे चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण के अन्तिम दिवस शिक्षकों को अंग्रेजी भाषा विकास के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुये मास्टर ट्रेनर विजय प्रताप सिंह ने कही।प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर विवेक विक्रम सिंह ने बताया कि बच्चों में हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा की समझ बनाने के लिए प्राथमिक स्तर से ही उनको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान जरूरी है। कक्षा एक और दो में सत्र 2024-25 एनसीईआरटी आधारित पुस्तक मृदंग का प्रयोग बच्चों को कक्षा एक से ही अंग्रेजी भाषा के प्रति उनकी समझ विकसित करने में सहायक है,इसीलिए इसी सत्र से बच्चों को कक्षा एक से अंग्रेजी भाषा का ज्ञान कराया जायेगा। इस दौरान जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने सभी से प्रशिक्षण में प्राप्त नई शिक्षण विधियों को विद्यालयों में तत्काल प्रभाव से लागू कर ब्लाक को निपुण ब्लाक बनाने में सहयोग प्रदान किये जाने की बात कही।इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार सिंह, दिवाकर पाण्डेय सहित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षक रूचिरा पाल,दिव्या शर्मा, डाक्टर महिमा सिंह, सौम्या सिंह,पूनम देवी,पुनीत अग्रवाल,अनूप सोनी,विकास शुक्ला,प्रवीण कुमार तिवारी,कमलेश वर्मा,उमेश कुमार सिंह,प्रमोद कुमार सिंह,सुभाष जायसवाल सहित सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे।