बहराइच में शिवसेना का बड़ा ऐलान: 7 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन को दिया अल्टीमेटम, कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी।
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
शिवसेना के जिला प्रमुख बहराइच, अर्जुन पंडित शिवाकांत के नेतृत्व में आज मंगलवार को जिलाधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट को सात सूत्रीय मांगों का लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विभिन्न जनहित के मुद्दों पर कार्रवाई की मांग की गई। पहली और प्रमुख मांग थी कि नवरात्रि और दशहरा के अवसर पर पूरे जनपद में 15 दिनों के लिए सभी मांस विक्रय की दुकानों को बंद किया जाए, ताकि धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जा सके।दूसरी मांग में नवरात्रि के दौरान चिकन बिरयानी और मांसाहारी भोजन बेचने वाले सभी प्रतिष्ठानों को 15 दिनों तक बंद रखने का आग्रह किया गया। इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया कि अगर कोई प्रतिष्ठान इन दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करता है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जिसमें उनके भवनों पर बुलडोजर चलाने तक की चेतावनी दी गई।तीसरी मांग जिले के 14 ब्लॉकों की गौशालाओं में हो रही गोवंशों की मौतों की जांच कराने की थी। ज्ञापन में कहा गया कि गौशालाओं में सही देखभाल न होने के कारण बड़ी संख्या में गोवंशों की मृत्यु हो रही है, जो चिंता का विषय है। इस पर उचित जांच और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।चौथी मांग महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर थी। अर्जुन पंडित ने बहराइच जिले में महिलाओं के उत्पीड़न, मारपीट और हत्या के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की और समस्त थाना प्रभारियों की जवाबदेही तय करते हुए उनकी संपूर्ण जांच कराने की मांग की। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की बात भी कही गई।पांचवीं मांग नगर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे झींगा घाट, तिकोनी बाग, पानी टंकी और अस्पताल चौराहे पर फैले हुए अतिक्रमण को हटाने से संबंधित थी। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जुर्माना लगाने और उन्हें जेल भेजने की भी मांग की गई।छठी मांग कुछ गंभीर आपराधिक मामलों में कार्रवाई से जुड़ी थी, जिसमें अपराध संख्या 0199/2024 धारा 395 और 302 के तहत रानीपुर थाने में दर्ज मामले और अपराध संख्या 719/2024 धारा 108, 351(3), 75 बीएनएस के तहत खैरी घाट थाने में दर्ज मामले शामिल हैं। इन मामलों में तत्काल गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की गई।अंतिम और सातवीं मांग में कहा गया कि ये सभी मांगे जनहित में उचित और आवश्यक हैं। अगर इन पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो शिवसेना बड़ा आंदोलन करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।इस मौके पर जिला प्रमुख अर्जुन पंडित के साथ सगीर अहमद, मगन बिहारी शुक्ला, शोभाराम आर्य, सुनील नगर प्रमुख, अभिषेक बाजपेई, संत सेवा प्रमुख बाबा ओंकार, हंस कुमार लोधी और राम मूरत गुप्ता समेत बड़ी संख्या में शिवसेना के कार्यकर्ता उपस्थित थे।