AAP सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए सवाल उठाया है कि जब पूरे देश में सरकारों को सोलर और कोयला से मिलने वाली बिजली 2.5 से 3 रुपये प्रति यूनिट की दर पर उपलब्ध हो रही है, तो अडानी समूह को यह बिजली 4 रुपये प्रति यूनिट की दर पर कैसे दी जा रही है। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि अडानी समूह और मोदी सरकार के बीच गहरे संबंध हैं, जिनकी वजह से यह विशेष लाभ दिया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने अडानी समूह पर महाराष्ट्र के लोगों को पिछले 25 सालों से लूटने का भी गंभीर आरोप लगाया है। संजय सिंह का दावा है कि अडानी समूह ने बिजली दरों में अनियमितता कर राज्य के नागरिकों से अधिक धन वसूला है। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस संबंध में स्पष्ट जवाब देने की मांग की है और कहा है कि इस तरह के मामलों में जनता के हितों की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए।
Related Stories
October 10, 2024