“बहराइच में दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने वाला सुनील कुमार गिरफ्तार, पुलिस ने बड़ागांव नहर पुल से दबोचा!”
अमृत स्वरूप बहराइच अनूप मिश्रा।
जनपद बहराइच थाना क्षेत्र विशेश्वरगंज, में दहेज हत्या के आरोपी सुनील कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुनील कुमार, निवासी ग्राम पंचायत रमनगरा, अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में फरार चल रहा था। थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने जानकारी दी कि वादी लवलेश कुमार श्रीवास्तव, निवासी पूरे दीननामगढ़, थाना इकौना, जिला श्रावस्ती, ने 27 जुलाई 2024 को तहरीर दी थी। तहरीर में सुनील कुमार और अन्य लोगों के खिलाफ धारा 115, 352, 108 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कराया गया था।वादी का आरोप था कि सुनील कुमार ने दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या की। मामला दर्ज होने के बाद से ही सुनील कुमार फरार था। बुधवार को गश्त के दौरान उप निरीक्षक अमित सिंह और हेड कांस्टेबल अभिषेक गौड़ को सूचना मिली कि सुनील कुमार बड़ागांव नहर पुल के पास मौजूद है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।