
“जिउतिया पर्व के दौरान घाघरा नदी में स्नान करते समय दो बालिकाएं डूबी, परिजनों में मचा कोहराम – अब तक नहीं मिला शव”
अमृत स्वरूप बहराइच अनूप मिश्रा।
बहराइच जिले के मोतीपुर तहसील अंतर्गत सुजौली थाना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज, गिरिजापुरी में जिउतिया पर्व के अवसर पर एक दुखद घटना घटी। जिउतिया पर्व के लिए स्नान करने आई महिलाएं और उनके साथ आईं दो बालिकाएं नदी में स्नान के दौरान डूब गईं। सीमा, जो हरिश्चंद्र बड़खड़िया की 16 वर्षीय पुत्री थी, और लाली, जो विजेंद्र लक्खाबाग चहलवा की 14 वर्षीय पुत्री थी, स्नान करते समय अचानक पैर फिसलने के कारण घाघरा नदी में डूब गईं।इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही सुजौली पुलिस थाना प्रभारी हरीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थानीय गोताखोरों की मदद से बालिकाओं की तलाश शुरू की गई। हालांकि, अब तक दोनों बालिकाओं के शव नहीं मिल पाए हैं। स्थानीय तैराकों द्वारा लगातार तलाश जारी है।घटना स्थल पर पुलिस के अलावा फॉरेस्ट इंस्पेक्टर शैलेंद्र सोनकर, उप निरीक्षक शंकर सिंह और मारकंडे मिश्रा, कांस्टेबल मनीष यादव और विपिन यादव, तथा भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य प्रमोद आर्य व अन्य स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे। क्षेत्रीय ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हुए और बालिकाओं की खोजबीन में मदद कर रहे हैं।