
“बहराइच में खूंखार ‘लंगड़ा भेड़िया’ ड्रोन में कैद, अब तक 10 की मौत, इलाके में दहशत!”
बहराइच जनपद के महसी तहसील क्षेत्र में खूंखार भेड़ियों का आतंक अब भी जारी है। अब तक भेड़ियों के हमलों में 10 लोगों की जान जा चुकी है और 45 से 50 लोग घायल हो चुके हैं। वन विभाग लगातार इन भेड़ियों को पकड़ने की कोशिश कर रहा है और अब तक पांच भेड़ियों को पकड़ा भी जा चुका है।हालांकि, इनमें से सबसे खतरनाक और झुंड का सरदार, जिसे ‘लंगड़ा भेड़िया’ कहा जा रहा है, अभी तक वन विभाग की पकड़ से बाहर था।गुरुवार की सुबह इस लंगड़े भेड़िये की गतिविधि ड्रोन कैमरे में कैद हो गई। यह घटना महसी के सिकंदरपुर इलाके में हुई, जहां इस भेड़िये को देखा गया। वन विभाग इसे वही लंगड़ा भेड़िया मान रहा है, जिसने अब तक कई बार विभाग की टीम को चकमा दिया है। डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि ड्रोन में एक भेड़िया विचरण करते हुए दिखा है, लेकिन फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह वही लंगड़ा भेड़िया है या नहीं।वन विभाग ने इस भेड़िये पर नज़र रखने के लिए एक विशेष टीम तैनात की है, ताकि इसे जल्द से जल्द पकड़ा जा सके और इलाके में फैले आतंक को समाप्त किया जा सके।