घाघरा नदी में डूबी किशोरियों का 48 घंटे बाद भी नहीं मिला शव।
बहराइच, सुजौली थाना क्षेत्र की घाघरा नदी में स्नान के दौरान डूबी दो किशोरियों का 48 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिवारजन नदी के किनारे विलाप कर रहे हैं, जबकि प्रशासनिक और रेस्क्यू टीम लगातार खोजबीन में जुटी हुई है। बुधवार शाम को मौरहवा गांव के पास स्थित घाघरा बैराज नदी में स्नान करते समय सीमा (16) पुत्री हरिश्चंद्र और लाली (14) पुत्री विजेंद्र, गहरे पानी में चली गईं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया, परंतु पानी के तेज बहाव के कारण सफलता नहीं मिल सकी।स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने गुरुवार को भी तलाश जारी रखी, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। शुक्रवार को तहसीलदार अंबिका चौधरी, सीओ हीरालाल कनौजिया और प्रभारी निरीक्षक हरीश सिंह की अगुवाई में एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा, परंतु तीसरे दिन भी किशोरियों का कोई पता नहीं चल सका। प्रभारी निरीक्षक हरीश सिंह ने बताया कि बारिश और नदी में बढ़े पानी के स्तर के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। वहीं, परिवारजनों की चिंताएं और दुख बढ़ते जा रहे हैं, जो लगातार नदी के किनारे इंतजार कर रहे हैं।