
*”विशेश्वरगंज में निपुण भारत मिशन के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न, शिक्षकों को क्लास ट्रांसफार्मेशन और नए तरीकों से पढ़ाने के लिए किया गया प्रेरित”*
निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र विशेश्वरगंज में बुनियादी भाषा एवं गणित विषय पर आधारित चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण के चतुर्थ बैच के समापन दिवस पर शिक्षकों को बच्चों की अंतर्निहित क्षमताओं को पहचानने और उनके व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित किया गया।प्रशिक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश मिश्र ने शिक्षकों को अपने ब्लॉक को जल्द से जल्द निपुण बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षकों को क्लास ट्रांसफार्मेशन और सभी विभागीय कार्यों को समय पर पूरा करने पर जोर दिया, ताकि ब्लॉक को सर्वोच्च स्थान पर रखा जा सके। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को नए-नए तरीकों से बच्चों को पढ़ाने के प्रयास करने चाहिए ताकि बच्चों का समग्र विकास हो सके।खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की विभागीय कार्यों में आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की और उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रमुख संदर्भदाता रमेश पाठक, संतोष कुमार सिंह, विवेक विक्रम सिंह समेत अन्य शिक्षकों जैसे अशोक त्रिपाठी, शैलेंद्र कुमार मिश्र, निर्मल भारती, पूजा शुक्ला, निहारिका मिश्रा, गुंजन सोनी, दीपिका पाठक, वंशिका मिश्रा, दिवाकर विश्वकर्मा, दलसिंगार, विपुल श्रीवास्तव, पंकज तिवारी, पवन तिवारी और जमालुद्दीन उपस्थित रहे।