“बहराइच: पारिवारिक विवाद में बेटे पर मां की हत्या का आरोप, जांच जारी”.
बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के धनावा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे पर अपनी 75 वर्षीय मां की हत्या का आरोप लगा है। मृतका गुलाबा देवी के पति रंगी लाल ने अपने बेटे जयकरन पर अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।परिवार में पहले से ही कुछ पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसके चलते रंगी लाल के दो बेटे मजदूरी के लिए बाहर गए हुए थे, जबकि बड़ा बेटा जयकरन घर पर ही था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात मां और बेटे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद जयकरन ने रात 12 बजे अपनी मां का गला दबा दिया। कुछ ही देर में गुलाबा देवी की मौत हो गई।रंगी लाल अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में हड़कंप मच गया। रंगी लाल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल मौत के कारणों को संदिग्ध माना जा रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा।