
“बहराइच: तेंदुए के हमले में किसान की दर्दनाक मौत, प्रशासन की लापरवाही पर गांव में आक्रोश”
बहराइच: ककरहा रेंज के जंगल से सटे धर्मपुर बेझा गांव के निवासी किसान कंधई (40) रविवार को अपने खेत की रखवाली के लिए गए थे। दोपहर में लगभग एक बजे जंगल से आए तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। तेंदुए के हमले के बाद किसान का शव क्षत-विक्षत हालत में खेत में पड़ा मिला। परिजनों को कुछ देर बाद घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा और शोक में डूब गए।घटना की सूचना वन विभाग के रेंज कार्यालय में दी गई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई भी वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा था। किसान कंधई, जिनका खेत घर के निकट ही था, पर तेंदुए ने उस समय हमला किया जब वह बाग में कुछ काम कर रहे थे। परिवार के लोगों ने कंधई की खोजबीन शुरू की और उन्हें खेत में क्षत-विक्षत हालत में पाया। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल फैल गया है।वन विभाग के अधिकारी डीपी कनौजिया से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि वह लखनऊ में एक मीटिंग में व्यस्त हैं। वहीं, वन दरोगा अशोक श्रीवास्तव उर्रा वन चौकी पर थे और उन्होंने कहा कि वे मौके पर जा रहे हैं। पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है, लेकिन ग्रामीणों में प्रशासनिक लापरवाही को लेकर आक्रोश है।