जिला स्तरीय ताइक्वाण्डों प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीते 4 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य पदक।
बहराइच: उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय, लखनऊ के निर्देशानुसार, 28 और 29 सितंबर 2024 को इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम, बहराइच में जिला स्तरीय ताइक्वाण्डों जूनियर वर्ग बालक/बालिका प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में ताइक्वाण्डों प्रशिक्षक सूर्य प्रकाश पांडेय के खिलाड़ियों ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए कुल 4 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य पदक अपने नाम किए।प्रतियोगिता का शुभारंभ बहराइच के सांसद आनंद कुमार गौड़ द्वारा किया गया। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों सुमन द्विवेदी, विशेष शाही, गौरव सिंह, हर्षित तिवारी, सत्यम त्रिपाठी, प्रशांत सिंह, दीपांशु तिवारी और कंधई लाल चौहान का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी आनंद कुमार श्रीवास्तव, उप क्रीड़ा अधिकारी अनुपमा धानुक, अभिषेक धानुक, स्टेडियम कोच मनीष कुमार बघेल, राकेश पासवान, और कुशमेंद्र सिंह राणा समेत कई सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे।विजेता खिलाड़ियों को खेल किट भेंट कर सम्मानित किया गया। ताइक्वाण्डों प्रशिक्षक सूर्य प्रकाश पांडेय के प्रति प्रशंसा प्रकट करते हुए, उन्हें आत्मरक्षा के इस खेल को निरंतर बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया।सांसद आनंद कुमार गौड़ ने जिले के खिलाड़ियों की सराहना करते हुए खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षकों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि बहराइच में खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए हर संभव सहायता दी जाएगी, जिससे भविष्य में और अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकें।इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से बहराइच जिले के खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला, जिससे भविष्य में जिले के खेल स्तर के और ऊंचाई तक पहुंचने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं।