बृजभूषण शरण का पप्पू यादव पर तंज, सुरक्षा मांगने को लेकर दी प्रतिक्रिया!
बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सुरक्षा की मांग की है। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए कैसरगंज के पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पप्पू यादव पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “बिहार के एक बाहुबली तीन-चार कुंतल के होंगे, अब सुरक्षा मांग रहे हैं।”बृजभूषण ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्यों ऐसे बयान दिए जाते हैं जिससे सुरक्षा की जरूरत पड़ जाए। उन्होंने पप्पू यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “बिना बयान दिए काम नहीं चलता क्या? पहले इनाम की घोषणा करेंगे, फिर सुरक्षा मांगेंगे।” उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से यह भी आग्रह किया कि इस तरह की बयानबाजी करने वालों को सरकारी सुरक्षा नहीं मिलनी चाहिए।उधर, पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी मिली है, जिससे उनकी जान को खतरा है। उन्होंने सुरक्षा को वाई श्रेणी से बढ़ाकर जेड श्रेणी करने और बिहार के हर जिले में अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है।