जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जताई संवेदना, मृतक शिक्षक परिवार को दी आर्थिक सहायता।
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
पयागपुर – चैसार निवासी मृतक शिक्षक व एआरपी संतोष कुमार सिंह के निधन पर शोक जताने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (डीबीईओ) आशीष कुमार सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अजीत कुमार सिंह के साथ उनके घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। इस दौरान तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने परिवार को सांत्वना दी।डीबीईओ ने मृतक शिक्षक की माता को निजी तौर पर नकद धनराशि प्रदान की और आश्वासन दिया कि विभागीय स्तर पर जितने भी देयक लंबित हैं, उन्हें शीघ्र दिलाया जाएगा। साथ ही, परिवार के पाल्य को नियमानुसार शीघ्र नियुक्ति दिलाने की बात कही।इस मौके पर पूर्व सैनिक भारत भूषण सिंह, अनूप कुमार सिंह, शिक्षक कमलेश कुमार सिंह, विवेक सिंह, राहुल सिंह सहित अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने परिवार को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।मृतक शिक्षक संतोष कुमार सिंह के निधन से शिक्षा विभाग में शोक की लहर है। विभागीय अधिकारियों ने उनकी सेवा और समर्पण को याद करते हुए उनके परिवार की मदद को प्राथमिकता देने की बात कही।