
राजकीय हाईस्कूल टेण्डवा सिस्टीपुर में टीवी उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन।
बहराइच के राजकीय हाईस्कूल टेण्डवा सिस्टीपुर में क्षय रोग (टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य बच्छ राज ने छात्र-छात्राओं को टीबी के संबंध में व्यापक जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि टीबी के लक्षणों को पहचानकर समय पर इलाज करवाना बेहद जरूरी है।कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को क्षय रोग के लक्षण जैसे लगातार खांसी, वजन घटना, रात में पसीना आना आदि पर प्रकाश डाला। साथ ही, उन्होंने बताया कि पौष्टिक आहार जैसे हरी सब्जियां, दालें, दूध, और प्रोटीन युक्त भोजन इस रोग से बचाव और रोगी की तेजी से ठीक होने में मददगार होते हैं।कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों ने टीबी मुक्त भारत अभियान में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। इस अभियान के तहत संक्रमित व्यक्तियों की पहचान और उन्हें चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानाचार्य ने छात्रों को प्रेरित किया कि वे अपने समुदाय में भी इस रोग के प्रति जागरूकता फैलाएं।इस अवसर पर सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार सिंह, शिव कुमार, प्रमोद कुमार, नीरज चौधरी और वीरेंद्र कुमार तिवारी उपस्थित रहे। उन्होंने भी छात्रों और शिक्षकों को इस सामाजिक दायित्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत से टीबी उन्मूलन के प्रयासों को गति देना और जनसामान्य में इस रोग के प्रति जागरूकता फैलाना था। वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पूरी वीडियो देखे👇https://www.facebook.com/share/v/1784Wfwk6m/