बाघ के हमले में किसान की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम।
बहराइच। जनपद बहराइच के सुजौली थाना क्षेत्र के रमपुरवा बनकटी गांव में बाघ के हमले में एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। 55 वर्षीय शिवधर चौहान शनिवार शाम खेत की रखवाली के लिए गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। रविवार सुबह जंगल के पास उनका क्षत-विक्षत शव मिला, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई।शनिवार रात शिवधर चौहान घर नहीं लौटे तो परिवार और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की। रविवार सुबह जंगल के पास उनका शव मिला, जिसका चेहरा और शरीर का कुछ हिस्सा बाघ ने खा लिया था। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ बी. शिव शंकर ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह बाघ का हमला लग रहा है। हालांकि, तेंदुए के पदचिन्हों की भी जांच की जा रही है।वन क्षेत्राधिकारी ने मृतक के परिवार को तत्कालिक राहत के रूप में 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी है। निरंतर हो रहे हमलों से ग्रामीणों में आक्रोश है। सभी ने वन विभाग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है।इस घटना से रमपुरवा बनकटी गांव के लोग डरे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार जंगली जानवरों के हमले से वे रातों में खेतों में जाने से डरने लगे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और बाघ को पकड़ने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।