
जंगल से निकलकर गांव में घुसा तेंदुआ, हाका लगाकर भगाते समय तीन ग्रामीणों को किया घायल.
उवेश रहमान, मिहीपुरवा बहराइच.
जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत आज सुबह 7 बजे जंगल से3 निकलकर तेंदुआ गांव में घुस गया जिसने हाका लगा रहे ग्रामीणों पर ताबड़तोड़ हमला करना हुए शुरू कर दिया जिसमें तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम पंचायत कारीकोट के भट्टा बरगदहा गांव में आज सुबह 7 बजे तेंदुआ घुस गया 7 जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई लोग लाठी डंडों के साथ हाका लगाकर तेंदुए को भगाने में जुट गए। गांव के श्रीकिशन के खेत मे कुछ ग्रामीणो ने तेंदुए को चहलकदमी करते हुए देखा। देखते ही देखते गांव में भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। इसी बीच तेंदुआ गन्ने के खेत से निकलकर आबादी में घुस गया जिसने ग्रामीण संदीप पुत्र मीता उम्र लगभग 20 वर्ष,रमाकांत पुत्र बाबू उम्र 35 वर्ष, इंद्र दयाल पुत्र गंगाराम उम्र लगभग 45 वर्ष पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया जिसमें लोग गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंचे निशानगाड़ा वनक्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र श्रीवास्तव,वन दारोगा इसरार अहमद,वन राजेश कौशल किशोर ने घनस्थल पर तेन्दुए को भगाने के।लिए गोला पटाखा दगाना शुरू कर दिया। तब जाकर तेन्दुए भागा। घटना के बाद से लोग काफी गुस्से में है। घायलों को आनन फानन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली भर्ती कराया गया जिसके बाद डॉक्टरों ने समदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर कर दिया।