
भरथापुर में जंगली हाथियों का कहर, एसएसबी ने बढ़ाया मदद का हाथ.
अमृत स्वरूप/रिपोर्ट उवेश रहमान/मिहीपुरवा
कतर्नियाघाट रेंज के भरथापुर गांव में जंगली हाथियों का आतंक जारी है। बीते कुछ दिनों में हाथियों ने कई ग्रामीणों के घरों को तोड़ दिया और घर में रखा सारा राशन भी खा गए। इस आपदा के कारण गांव के लोगों के सामने खाने-पीने की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है, क्योंकि आजीविका के साधन सीमित हैं।
एसएसबी ने जरूरतमंदों को पहुंचाई मदद इस संकट की घड़ी में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने गांव के जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया। कतर्नियाघाट की एसएसबी कंपनी के कमांडर उप निरीक्षक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में जवानों ने भरथापुर के प्रभावित परिवारों को राशन सामग्री वितरित की। इस मदद से ग्रामीणों को थोड़ी राहत मिली और वे अपने परिवार का पेट भरने में सक्षम हुए।ग्रामीणों ने एसएसबी के इस मानवीय प्रयास की सराहना की और शासन-प्रशासन से भी आगे आकर उनकी मदद करने की अपील की है। फिलहाल, गांव के लोग जंगली हाथियों के हमले से बचाव और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस समस्या का कोई स्थायी समाधान निकाला जाएगा।