
छोटका शेखापुर दुलहिन बगिया मोड़ पर बाइक हादसा: दो युवकों की दर्दनाक मौत.
विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शेखापुर के मजरा छोटका शेखापुर के मोड़ पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बीती रात करीब 11:30 बजे दोनों युवक सीएससी इलाज से लौट रहे थे। अचानक मोड़ पर अनियंत्रित होकर गिरने से उनकी मौत हो गई,प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान 18 वर्षीय राजकरन यादव पुत्र परशुराम यादव व 30 वर्षीय राहुल कुमार पुत्र नीबर निवासी रमचक्का झुरीकुइयां, निवासी दोनों युवक एक मोटरसाइकिल से घर की ओर लौट रहे थे। जैसे ही वे दुलहिन बगिया के मोड़ के पास पहुंचे, बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौत हो गई।स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को गड्ढे से बाहर निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण बाइक की तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोना बताया जा रहा है। हादसे की खबर से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।