
21 किलो गांजा बरामद, 50 लाख की नशे की खेप के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार.
जनपद बहराइच की रुपईडीहा पुलिस ने महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 21 किलो 469 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है।अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और नानपारा क्षेत्राधिकारी प्रद्युम्न सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। चिकनिया बाजार में क्षेत्र निरीक्षण के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि खान पुलिया के पास गांजा तस्करी की जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम अड़गोडवा, थाना रुपईडीहा के पास से तीन अभियुक्तों को धर दबोचा।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान चंद्र प्रकाश पुत्र ओंकार नाथ (32 वर्ष), रामसमुझ पुत्र पारसनाथ (27 वर्ष) और सोनू उर्फ दुर्गेश कुमार वर्मा पुत्र कचेहरी लाल (25 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों अभियुक्त गोपिया, थाना मोतीपुर, जनपद बहराइच के निवासी हैं।पुलिस ने मौके से 21 किलो 469 ग्राम अवैध गांजा और एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (UP40AJ2212) बरामद की। तीनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना रुपईडीहा में मु.अ.सं. 43/2025 धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय सदर बहराइच भेजा गया।इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह, उपनिरीक्षक यतीन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव, आरक्षी आशीष सिंह, सन्दीप चौहान और अभिषेक सिंह की अहम भूमिका रही।नेपाल सीमा पर लगातार बढ़ती तस्करी के बीच बहराइच पुलिस की यह कार्रवाई तस्करों के मंसूबों पर बड़ा प्रहार है।