
अमृत स्वरुप न्यूज एडिटर अमरनाथ शास्त्री गोण्डा
गोण्डा। सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की दिनदहाड़े गोली मारकर की गई हत्या के विरोध में जिले के पत्रकारों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले बड़ी संख्या में जुटे पत्रकारों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा।वरिष्ठ पत्रकार ए. आर. उस्मानी ने कहा कि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा का दावा तो करती है, लेकिन अमल नहीं किया जाता। प्रदेश में पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे और हत्याओं की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है। जिलाध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने चेतावनी दी कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय न मिला तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की।मंडल उपाध्यक्ष अनिल दूबे ने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए एसोसिएशन कृतसंकल्प है। इस दौरान जिलाधिकारी की गैरमौजूदगी में एडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया, जबकि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने स्वयं ज्ञापन लिया। इस मौके पर प्रदीप तिवारी बुलेट, अशोक पाठक, विनोद कुमार तिवारी, रविंद्र द्विवेदी, अनुराग मिश्रा, ओमकार पाण्डेय समेत सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।