
अमृत स्वरूप बहराइच/रिपोर्ट सूरज तिवारी।
पयागपुर, बहराइच – राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में पयागपुर के मेधावियों ने शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। संविलयन विद्यालय रोहनी भारी, विकासखंड पयागपुर, जनपद बहराइच के चार होनहार छात्र-छात्राओं ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल कर विद्यालय और अभिभावकों को गौरवान्वित किया।प्रधानाध्यापक फिरोज खान ने सभी सफल छात्रों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि छात्रों ने कड़ी मेहनत और लगन से यह सफलता अर्जित की है, जो अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।इस परीक्षा में मनोज कुमार ने 130 अंकों के साथ बहराइच टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। इसके अलावा शुभम पाल ने 115 अंकों के साथ 5वीं रैंक, सुप्रिया पाल ने 95 अंकों के साथ 14वीं रैंक और सौम्या उपाध्याय ने 80 अंकों के साथ 28वीं रैंक प्राप्त की।शिक्षकों और अभिभावकों ने छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रधानाध्यापक ने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार की सफलता से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी मेहनत से अपना लक्ष्य हासिल करेंगे।